जिला विधिक सेवा प्राधिकरण: प्रिंस कॉलेज में किया गया वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता में संविधान के अंतर्गत आरक्षण और समान नागरिक संहिता जैसे ज्वलंत मुद्दों पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने-अपने विचार रखे.

जयपुर-बीकानेर बाईपास, सीकर स्थित प्रिंस कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में संविधान के अंतर्गत आरक्षण और समान नागरिक संहिता जैसे ज्वलंत मुद्दों पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने-अपने विचार रखे.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज धर्मराज धर्मराज मीणा रहे. उन्होंने भारत की सामासिक संस्कृति और धर्मनिरपेक्ष स्वरूप पर चर्चा की और विद्यार्थियों को संविधान के अनुपालन की सलाह दी.वाद-विवाद प्रतियोगिता में आरक्षण विषय के पक्ष में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: मीनल मुंदल, हितेश कलाल व दीक्षा कुमारी रहे, जबकि विपक्ष में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: अनुज शर्मा, निधि व प्रशांत सिंह रहे.

चूरू, सीकर, झुंझुनू की सबसे सटीक एवं तेज खबरें देखने के लिए जुडे शेखावाटी अब तक न्यूज से 

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

वहीं समान नागरिक संहिता विषय के पक्ष में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: सार्थक, मुकेश गुर्जर व निकिता कुमारी रहे. जबकि विपक्ष में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: रूपेन्द्र शेखावत, हर्षवर्धन सिंह राठौड़ व हर्षिता रहे. विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रिंस कॉलेज प्रबंधक रामचरण यादव, अशोक कुमार, किशोर झा व प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे. 

hindi khabarhindi newsPCP princepcp schoolprinceprince collageprince schoolprince school sikarrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWS