राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयुपर के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस 2024 के अवसर पर विशेष योग्यजन (Specially Disabled) के लिए पूर्णरूप से समर्पित, विधिक जागृति के क्रम में “RSLSA #SportsforAwareness- Udaan” जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से स्पेशल विद्यालयो, सरकारी व गैर संस्थानों के 08 वर्ष की आयु से 18 वर्ष की आयु या मानसिक विमंदता में 18 वर्ष से अधिक आयु के विशेष रूप से सक्षम जन के मध्य कबड्डी, बोसी बॉल, लंबी कूद, शॉटपुट, बेडमिन्टन, कैरम, चैस, टेबल टेनिस, पेंटिग, चित्रकला का आयोजन जिला स्तर पर सोमवार को दशरथ मनोविकास संस्थान, हर्ष रोड़, सीकर में किया गया।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया। प्रत्येक स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा विजेता प्रमाण पत्र, मेडल, नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में रवि कुमार (कस्तुरबा सेवा संस्थान) प्रथम, वेदप्रकाश द्वितीय (दशरथ मनोविकास संस्थान) व दिनेश तृतीय (दशरथ मनोविकास संस्थान) पर रहे। चैस प्रतियोगिता में उदय सिंह (कस्तुरबा सेवा संस्थान) प्रथम स्थान पर रहे। लड़कों की लम्बी कूद प्रतियोगिता में साहिल प्रथम, मनोहर द्वितीय व निर्मल कुमार तृतीय स्थान पर रहे तथा लड़कियो की लम्बी कूद प्रतियोगिता में प्रियांशी प्रथम व मुस्कान द्वितीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में कृष्ण प्रथम, मुकेश द्वितीय व कोमल तृतीय स्थान पर रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता में कबीर (कस्तुरबा सेवा संस्थान), मुस्कान द्वितीय व प्रियांशी तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी प्रतियोगिता में कस्तुरवा सेवा संस्थान की टीम प्रथम, दशरथ मनोविकास संस्थान की टीम द्वितीय व आशा का झरना की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर शालिनी गोयल एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास ऐचरा उपस्थित रहे व प्रतिभागियों की हौंसला अफजाई की। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न स्कूलों से आये बच्चो के साथ उनके शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।