जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ द्वारा ‘आंतकवाद के विरूद्ध दिवस’ पर कार्यक्रम आयोजित

सीकर: जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ सीकर द्वारा आंतकवाद के विरूद्ध दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया

जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ सीकर द्वारा रविवार को आंतकवाद के विरूद्ध दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार सीकर में आयोजित किया गया. जिसमें उपखण्ड अधिकारी सीकर जय कौशिक की अध्यक्षता में सभी को आतंकवाद के विरूद्ध शपथ दिलवाई गई. जिला संयोजक द्वारा सद्भावना-शांति और विकास विषय पर सम्मेलन भी किया गया.

आतंकवाद के विरूद्ध शपथ दिलवाई गई

जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिवभगवान नागा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा देश को दिया अमूल्य योगदान के बारे में विचार व्यक्त किये. इस दौरान सहायक निदेशक लोक सेवाएं इंदिरा शर्मा, प्रबंधक जिला कारागृह, सीओ, स्काउट गाइड बसंत लाटा, डीपीएम राजीविका अर्चना मौर्य सहित गाांधीवादी संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थान,  सार्वजनिक-धार्मिक संस्थानों,  गौशालाओं के प्रतिनिधि एवं गांधीवादी, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं प्रकोष्ठ के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे. 

Day against terrorismDistrict peace and non-violence cell Sikarhindi khabarhindi newsrajasthanrajeev gandhiSikartoday news