जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में केशवानन्द के 17 मेडल

जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में केशवानन्द के 17 मेडल

सीकर। एन.एच. 52 स्थित स्वामी केेशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर ने जिला खेल स्टेडीयम सीकर में चल रही जुनियर एथेलेटेक्स चैम्पीयनशिप में केशवानन्द ने 17 मेडल प्राप्त किये जानकारी देते हुए एथेलेटीक्स कोच रवी कुमार ने बताया कि स्वामी केशवानन्द के एथेलेटीक्सों ने सात गोल्ड, पांच सिल्वर तथा पांच ब्रोन्ज मेडल जीते जिसमें मनोज यादव ने 5000 मीटर में गोल्ड, अंशु चौधरी ने 400 मीटर व शॉटपुट में दो गोल्ड, आदिती ने 200 मीटर में गोल्ड, अन्जली ने डीशकस थ्रो में गोल्ड तथा दर्शन गीरी ने हाईजम्प में गोल्ड मेडल प्राप्त किये शानदार प्रदर्शन के लिए संस्थान के निदेशक रामनिवास ढ़ाका, सह निदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, कैम्पस हैड राहुल ढ़ाका, प्रधानाचार्य शांतिप्रसाद नैगी व विजेन्द्र सिंह ने सम्पूर्ण टीम व कोच रवी कुमार व दिलयोगी को बधाई दी एवं हौसला अफजायी किया।

 

 

abtakhindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan khabarrajasthan newsshekhawati newsSikarsikar khabarSIKAR NEWSsikar update