जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में केशवानंद ने हासिल की तीन चैंपियनशिप, जीते 11 गोल्ड 4 सिल्वर एवं 7 ब्रोंज

शिक्षा विभागीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे चरण की समाप्ति के अंतिम दिन केशवानंद ने तीन चैंपियनशिप हासिल की.

सीकर NH-52 स्थिति स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान ने 14 आयु वर्ग छात्र टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूचासी दातारामगढ़ में आयोजित हुई के फाइनल मुकाबले में अशरफुल स्कूल को 2 विकेट से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की बीते कल भी 14 आयु वर्ग में छात्रा टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में केशवानंद ने फ्रेंड्स स्कूल को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी.इसी तरह 14 आयु वर्ग में छात्र/ छात्रा बॉल बैडमिंटन की भी दोनों चैंपियनशिप केशवानंद के नाम रही दूसरी तरफ मालावाली नीमकाथाना में चल रही 14 आयु वर्ग के छात्र छात्रा आर्चरी प्रतियोगिता में केसवानंद के तीरंदाजू ने ने 4 गोल्ड 2 सिल्वर व दो ब्रॉन्ज के साथ कुल 8 मेडल प्राप्त किए 14 आयु वर्ग राइफल शूटिंग में 2 गोल्ड एवं एक ब्रोंज एवं 14 आयु वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन 5 गोल्ड 2 सिल्वर एवं 4 ब्रोंज सहित कुल 11 मेडल पर निशाने लगाए. 

hindi khabarhindi newsNewsrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWSSwami Kesavanand Educational InstituteSwami Kesavanand Educational Institute Sikar