जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, जिला कलेक्टर- लोगों को राज्य सरकार की याजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित करें

सीकर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं जिला महिला समाधान समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित की गई. जिला कलेक्टर ने कहा बेटियों कंप्यूटर शिक्षा दिलाने के साथ जरूरतमंदों को लाभान्वित करें

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं जिला महिला समाधान समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डा. अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में जिला कलेक्टर ने जिले में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की.

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बालिकाओं को कंप्यूटर शिक्षा में दक्ष बनाने के लिए बालिकाओं को आरएससीआईटी के निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाये. उन्होंने कहा कि कच्ची बस्ती एवं झुग्गी झोपडियों में रहने वाले लोगों को राज्य सरकार की याजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें.जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिये कि बालिकाओं में एनिमिया की कमी पाई जा रही है, उन बालिकाओं को चिन्हिकरण कर विभाग के माध्यम से आयरन की टैबलेट वितरण करने के लिए फालोअप शिविर आयोजित करने के साथ ही साथ शाला दर्पण पोर्टल पर भी अपलोड करने की कार्यवाही करें.

बैठक में सहायक निदेशक महिला अधिकारिता डा. अनुराधा सक्सेना द्वारा बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओं योजना की जिले के नवाचार एवं सक्षम अभियान में किये गये कार्यक्रमों का विडियों विजुअल के माध्यम से प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया तथा विभागीय योजनाओं इन्दिरा उधम प्रोत्साहन योजना, शिक्षा सेतु योजना, वन स्टाप सेन्टर की जानकारी दी गई. सहायक निदेशक ने बैठक में बताया कि महिला अधिकारिता विभाग की और से चलाये जा रहे कार्यक्रम सक्षम अभियान के तहत महिला दिवस जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये जाते है. इस मौके पर सक्षम अभियान के तहत त्रैमासिक ई-पत्रिका ‘सक्षम’ पुस्तिका का विमोचन किया गया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर डा. अमित यादव ने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं को समाज में समान अवसर प्राप्त हों जिससे समाज में वे अपने भविष्य का निर्माण कर सकें. उन्होंने बताया कि सक्षम मिशन से संबंधित विभाग बालिकाओं व महिलाओं के सुरक्षा संबंधी कानून और योजनाएं ग्रामीण स्तर व निचले स्तर तक पहुंचायें.

बैठक में निदेशक सांख्यिकी विभाग इंदिरा शर्मा, सीओ सीकर ग्रामीण विकास धीन्दवाल, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण एवं बाल आधिकारिता प्रियंका पारीक, पीआरओ पूरण मल, जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानियां, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक डी.के शर्मा, पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणीय जिला प्रबंधक ताराचंद परिहार, डाइट व्याख्याता सरोज लोयल, एडवोकेट पुरूषोत्तम शर्मा, बी.एल. मील, शिक्षिका एवं साहित्यकार विमला महरिया, जिला महिला समाधान समिति सदस्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें. 

Beti BachaoBeti Padhao Schemerajasthan khabarrajasthan newsSikarsikar hindi newssikar khabar