जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का हुआ समापन, अकेले केशवानन्द ने जीते 83 मैडल

Sikar News: सबजूनियर, जूनियर, सीनियर जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. प्रतियोगिताओं में अकेले केशवानन्द के 34 गोल्ड, 31 सिल्वर व 19 ब्रोंज मैडल सहित कुल 83 मैडल हासिल किये. 

Swimming Competition: जिला तैराकी संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय सबजूनियर, जूनियर व सीनियर तैराकी प्रतियेगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे तैराकों को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंज मैडल देकर संस्था निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, सचिव रामसिंह सामोता व प्रकाश सामोता ने सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता के चारों वर्गो में अकेले केशवानन्द ने 34 गोल्ड, 31 सिल्वर व 19 ब्रोंज मैडल  सहित कुल 83 मैडल हासिल किये.

प्रतियोगिता में मानसिंह ने 5 गोल्ड, मंयक ढाका ने 3 सिल्वर व 2ब्रोंज, गु्रवित ने 3 सिल्वर व 2 ब्रोंज,कुनाल ने 3 गोल्ड व 2 सिल्वर, सतीश ने 2 गोल्ड व 1 ब्रोंज, कमलेश ने 3 सिल्वर, अक्षित ने 4 सिल्वर व 1 ब्रोंज, यशवंत ने 2 ब्रोंज, निखिल ने 3 ब्रोंज, मंथन ने 5 गोल्ड, हिमांशु ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर व 1 ब्रोंज, पियुश ने 1 ब्रोंज, उमराव ने 1 गोल्ड व 1 सिल्वर, सचिन ने 1 सिल्वर व 1 ब्रोंज, अभिषेक ने 1 गोल्ड, 1 सिल्वर व 1 ब्रोंज, खुशबु सैनी ने 3 सिल्वर व 1 ब्रोंज, कुसुम कुमावत ने 5 गोल्ड, कोमल यादव ने 3 गोल्ड व 1 सिल्वर, मन्नत ने 3 सिल्वर, प्रियंका ने 2 सिल्वर व 2 ब्रोंज, पायल ने 3 सिल्वर, पूजा ने 2 गोल्ड, कृष्णा ने 1 गोल्ड व 2 सिल्वर, अनुष्का ढाका ने 3 गोल्ड मैडल हासिल किये. इस प्रतियोगिता में चयनित तैराक आगामी माह में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें. 

hindi khabarhinid newsKesavanand School Sikarrajasthanrajasthan updateSikarSwami Kesavanand Schoolswimming competition