जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
सीकर 5 सितंबर। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह शुक्रवार को पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में आयोजित हुआ l समारोह में जिला स्तर पर चयनित दो श्रेष्ठ शिक्षकों विजेंद्र कुमार व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुगराजपुरा ब्लॉक अजीतगढ़ कक्षा 9 से 12 वर्ग को तथा मनोज कुमार अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उत्तरीढाणी संतोषपुरा ब्लॉक धोद कक्षा 1 से 5 वर्ग को माल्यार्पण,शाल व साफा, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रतन जलधारी, विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर सीकर मुकुल शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत, एडीपीसी राकेश लाटा, राष्ट्रपति अवार्डी महेंद्र सिंह शेखावत,एडीईओ विक्रम सिंह शेखावत, सहायक निदेशक राकेश गढ़वाल, मारू स्कूल प्रधानाचार्य दिनेश पुरोहित, कार्यक्रम अधिकारी मुकेश निठारवाल उपस्थित रहे। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से शुभारंभ हुआl कार्यक्रम आयोजक मारू स्कूल प्रधानाचार्य दिनेश पुरोहित ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रतन जलधारी ने सभी शिक्षकों को समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान कियाl विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने अपने सेवा के प्रारंभिक काल में शिक्षक सेवा के संस्मरण व अनुभव साझा किये एवं शिक्षक की महता पर प्रकाश डाला। आभार प्रदर्शन पुरुषोत्तम मिश्रा व्याख्याता ने किया, मंच संचालन व्याख्याता भवानी शंकर शर्मा ने किया तथा राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।