जिला स्तरीय सब-जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस लोटस वैली के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड, 5 सिल्वर व 9 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 17 मेडल हासिल किये हैं।प्रिंस लोटस वैली की दिव्या ने 50 किग्रा. भार वर्ग, भावित ने 35 किग्रा भार वर्ग एवं रोनित ने 18 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। वहीं आराध्या ने 50 किग्रा, हिमानी ने 33 किग्रा, विहान ने 38 किग्रा., युवराज ने 40 किग्रा एवं सिद्धार्थ ने 26 किग्रा. भार वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया है।खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रंबध निदेशक रमाकांत स्वामी एवं प्रिंसिपल पूनम चौहान ने चयनित विद्यार्थियों का स्कूल कैंपस में सम्मान किया।