जिला स्तर के ग्रामीण ओलंपिक शुरू, विधायक राजेन्द्र पारीक ने प्रतियोगिता का झंडारोहण कर विधिवत किया उद्घाटन

सीकर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद जिला स्तरीय खेलों का भव्य आगाज हुआ. सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने जिला खेल स्टेडियम में ग्रामीण ओलंपिक खेलो का शुभारम्भ किया.

जिला खेल स्टेडियम सीकर में जिला स्तर के राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का भव्य आगाज हुआ. सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने प्रतियोगिता का झंडारोहण कर विधिवत उद्घाटन किया. सैंट मेरी स्कूल के ड्रम की धुन पर शारीरिक शिक्षक सुमेर सिंह ख्यालिया के निर्देशन में खिलाडि़यों ने मार्च पास्ट की सलामी दी. खिलाड़ी अक्षिता दादिया ने सहभागी खिलाड़ियों को शपथ दिलावाई.समारोह में मुख्य अतिथि सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने अपने सम्बोधन में कहा कि सीकर में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यहॉ के युवा सेना भर्ती की भी तैयारी करते है. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा की खेल को खेल की भावना से खेलें और अपने जीवन में खेलकूद में उन्नती करें. उन्होंने इस अवसर कहा कि 29 अगस्त से प्रारम्भ राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन हुआ है जिसके पीछे मुख्यमंत्री की मूल भावना है कि आमजन में साम्प्रदायिक सौहार्द्ध स्थापित करना हैं. उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री ने पहली बार सरकारी नौकरी में खिलाडियों के लिए दो प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ी अपना कैरियर भी बना सकते हैं.

उन्होंने कहा कि बच्चों में पीटी व खेलों की परम्परा गायब सी होती जा रही है, इसलिए राजस्थान के गांव-ढाणी में रहने वाले लोगों के लिए ग्रामीण खेलों को बजट घोषणा में शामिल किया गया ताकि मजदूर का बच्चा भी खेलकर आगे बढ़ सके और उसकी प्रतिभा में निखार हो तथा उसे भी खेलने का मौका मिल सके. उन्होंने खिलाड़ियों से आव्हान किया कि वे ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने जिले, राज्य का नाम रोशन करें.

फतेहपुर विधायक हाकम अली ने अपने उद्बोधन में कहा कि आमजन में हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने अच्छी सोच के साथ खेलों की शुरूआत की है. इन खेलों में हर उम्र के लोगों को खेलों में प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है. इन खेलों में  दादा-पोता, नाना-दोहिता, सास-बहू ने एक साथ खेल खेला है, जिससे पारिवारिक समरसता की भावना उत्पन्न हुई है. 

कार्यक्रम में उपजिला प्रमुख ताराचन्द धायल ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम की शुरूआत उस व्यक्ति के हाथों से हुई है, जो खुद एक खिलाड़ी के रूप में रहे है. उन्होंने जिले के अलग-अलग ग्राम पंचायत से आये प्रतिभागियों से कहा कि आप को ग्रामीण अंचल में खेलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. इस संबंध में उन्होनें धोद ब्लॉक के थौरासी गांव को खेलों का गॉव कहा जाता है, जहॉ खिलाड़ियां की फैक्ट्री है. उन्होंने आग्रह किया कि इस गांव में खेल की सुविधाओं का विस्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, सुरेश मिश्रा, बजरंग लाल ताखर, राधेश्याम जैसे खिलाड़ियों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में जिले को एक पहचान दी है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार ग्रामीण खेलों का 29 अगस्त से ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों का तीनों स्तर पर 40 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया था. 22 अगस्त को मुख्यमंत्री के द्वारा शुभांकर जो शेरू है का लॉच किया गया था. खेलों में भाग लेने के लिये ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करके राजस्थान का कोई भी आम नागरिक इन खेलों में भाग ले सकते है. राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल में राजस्थान का हर जाति, उम्र, हर वर्ग के व्यक्ति ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि जिले में 8 हजार 351 टीमों के 18 हजार 536 खिलाड़ियों ने भाग लिया. उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों से कहा कि  वे खेल को खेल की भावना से खेलें. इससे पूर्व कार्यक्रम में अतिथियों का साफा व माला पहना कर स्वागत किया गया.

जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 1134 खिलाड़ी भाग ले रहे है.  उद्घाटन मैच में खिलाडियों ने दम-खम दिखाया. समारोह के बाद महिला वर्ग का धोद एवं पिपराली टीम के मध्य कबड्डी का उद्घाटन मैच खेला गया. अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाडियों व निर्णायकों से परिचय लिया. इस मैच में धोद की टीम विजयी रही.

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, नगर परिषद उपसभापति अशोक चौधरी, सुनीता गठाला बीसूका उपाध्यक्ष, सुनिता रणवां प्रधान धोद, गिरीराज प्रधान पंचायत समिति खण्डेला, मदन सेवदा प्रधान लक्ष्मणगढ, उपप्रधान पिपराली विकास मूण्ड, धर्मेन्द्र गठाला, डीईओ रामचन्द्र पिलानियां, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, रजिस्ट्रार शेखावाटी विश्वविद्यालय राजवीर चौधरी, उपखण्ड अधिकारी सीकर गरीमा लाटा, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शाहीद, राजेन्द्र चौहान, ईश्वर सिंह राठौड़, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, ब्लॉकों से विजेता टीमों के खिलाड़ी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Fatehpur MLA Hakam Aligramin olympicMLA Rajendra PareekOlympic Games 2022rajasthan khabarrajasthan newsRajiv Gandhi Rural Olympic GamesSikar Congress District President Sunita Gathalasikar hindi newssikar khabarTarachand Dhayal