राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरूवार को जिलेभर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपखंड अधिकारियों ने आमजन की परिवेदनाएँ प्राप्त कर विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिले में आयोजित हुई उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान लक्ष्मणगढ़ उपखंड में लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं इन्दिरा शर्मा, उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा, फतेहपुर में उपखण्ड अधिकारी दमयन्ती कंवर, सीकर में उपखण्ड़ अधिकारी निखिल कुमार ने जनसुनवाई करते हुए आमजन के परिवादों का निस्तारण किया। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान पेयजल, राजस्व, विधुत, सड़क सहित अन्य परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से विभिन्न परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उपखंड अधिकारियों ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज आमजन के विभिन्न परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उपखंड स्तरीय अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे।