जिस विभाग के पास ‘औचक निरीक्षण’ का जिम्मा, निरीक्षण में वहीं पर नदारद मिले कर्मचारी

कर्मचारियों की देरी से आने की मिल रही शिकायतों के बाद सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर सचिवालय स्वागत कक्ष पर स्थिति देखी, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों का सचिवालय में आने का सिलसिला जारी था. जबकि ऑफिस पहुंचने का समय 9 बजकर 30 मिनट से 9 बजकर 40 मिनट तक का है.

Jaipur: सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने और गुड गवर्नेंस के लिए सरकार की ओर से कर्मचारियों पर सख्ती के लिए औचक निरीक्षण किए जाते हैं, जिससे कार्मिक ऑफिस समय पर पहुंचे और लोगों के काम को प्राथमिकता से पूरा करें.

कर्मचारियों की लेटलतीफी की मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासनिक सुधार विभाग प्रमुख सचिव ने खुद के विभाग का भी औचक निरीक्षण करवाया, जिसमें कई विभागों में खाली कुर्सियां पंखे और एसी की हवा खाती मिली. प्रशासनिक सुधार विभाग के कर्मचारियों के ऐसे हाल मिलने पर विभाग प्रमुख सचिव ने उन्हें नोटिस देने की तैयारी कर ली है. इसके साथ ही सचिवालय के अन्य विभागों में भी औचक निरीक्षण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

औचक निरीक्षण में यह दिखी स्थिति
– निदेशक लोक सेवाएं कार्यालय में 10 में से 7 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए.
– अनुभाग 3 और 4 में सभी उपस्थित थे.
– आरटीआई अनुभाग का हाजिरी रजिस्टर नहीं मिला
– सभी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए.
– महिला बाल विकास विभाग में 7 में से 6 कर्मचारी नदारद.
– मुद्रण एवं लेखन सामग्री में 4 कर्मचारी चारों गायब.
– आरपीजी में 16 कर्मचारी जिसमें से 11 नदारद.
– पर्यटन विभाग में 4 में से 3 कर्मचारी अनुपस्थित.
– कला साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में 12 में से 10 कर्मचारी नदारद मिले.

कर्मचारियों की देरी से आने की मिल रही शिकायतों के बाद सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर सचिवालय स्वागत कक्ष पर स्थिति देखी, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों का सचिवालय में आने का सिलसिला जारी था. जबकि ऑफिस पहुंचने का समय 9 बजकर 30 मिनट से 9 बजकर 40 मिनट तक का है.

ऐसे ही हाल सचिवालय के अन्य विभागों के हैं, जिसको लेकर विभागीय अधिकारियों ने कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किए हैं. इससे पहले प्रशासनिक सुधार विभाग में प्रमुख सचिव आर वेंकटेश्वरन, अश्विनी भगत ने भी औचक निरीक्षण करवाया था.