जीआरपी पुलिस की कामयाबी: रानोली स्टेशन पर युवक की हत्या का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

सीकर में तीन दिन पहले रेलवे स्टेशन पर मिले युवक की हत्या का मामला सुलझा, मृतक के करीबी ने दिया जुर्म का कबूलनामा

सीकर की जीआरपी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रानोली रेलवे स्टेशन पर मिले एक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने युवक के करीबी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है। पुलिस के अनुसार, यह हत्या शराब के नशे में हुई बहस के बाद की गई थी। थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि 27 सितंबर को रानोली निवासी महेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उनके भाई विनोद कुमार का शव रेलवे स्टेशन पर पड़ा हुआ है। इस सूचना के आधार पर महेश और उनके पड़ोसी मौके पर पहुंचे। शव को देखकर यह साफ था कि विनोद की हत्या की गई थी, क्योंकि उसके गले और सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला हुआ था। महेश ने हत्या की आशंका जताई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और मृतक के परिजनों से भी बातचीत की। इस दौरान पुलिस को विनोद के करीबी साथी पिंकी बंजारा पर शक हुआ, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पिंकी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि घटना वाली रात वह और विनोद साथ में शराब पी रहे थे। नशे की हालत में दोनों के बीच किसी मामूली बात पर बहस हो गई, जो धीरे-धीरे बढ़ गई। गुस्से में आकर पिंकी ने धारदार हथियार से विनोद पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिंकी बंजारा को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।

abtakNewsSikar