सीकर | जीणमाता मंदिर में मेले के दौरान पुजारियों के साथ मारपीट, अभद्रता और जनेऊ तोड़ने की घटना के विरोध में राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। महासभा के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं पार्षद गोपाल शर्मा ने बताया कि ज्ञापन जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम पांडेय के नेतृत्व में सौंपा गया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि 24 घंटे के भीतर दोषियों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो सभी साधु-संत, महंत और पुजारी कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे। इस दौरान भगवान की आरती और पूजा भी धरना स्थल पर ही की जाएगी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। पुरुषोत्तम पांडेय ने दोषी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कल्याण धाम महंत विष्णु प्रसाद शर्मा, पाराशर नाथ महाराज, गोपाल दास महाराज, शहर अध्यक्ष महंत सुभाष शर्मा, बोलता बालाजी धाम महंत सुनील तिवाड़ी, महेश सबलपुरा, एडवोकेट जितेंद्र शर्मा, सुरेश पारीक, राजेश शर्मा और स्वदेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।