बता दें कि गाड़ियों पर अंग्रेजी में लिखी एंबुलेंस की स्पेलिंग को यूं ही उल्टा नहीं लिखा जाता है. दरअसल इसको उल्टा लिखने के पीछे एक खास वजह है. आपने गौर किया हो, तो देखा होगा कि एंबुलेंस के ऊपर उल्टी स्पेलिंग सिर्फ सामने की ओर ही लिखी होती हैं, जबकि साइड की ओर स्पेलिंग सीधी ही लिखी जाती है. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि गाड़ियों के साइड और रियर मिरर कन्वेक्स मिरर होते हैं.
जिनमें तस्वीर उल्टी दिखाई देती है. अब अगर एंबुलेंस को सीधा लिखा जाएगा तो यह इस शीशे में उल्टा दिखाई देगा.यही कारण है कि AMBULANCE की स्पेलिंग को गाड़ी के सामने उल्टा लिखा जाता है, जिससे की दूसरी गाड़ी का ड्राइवर आसानी से दूर से ही आने वाली एंबुलेंस को देखकर इस पर लिखे शब्दों को पढ़ सकें.
वहीं, अगर बात इसको लिखने में प्रयोग किए जाने वाले रंगों की करें तो इसको ज्यादातर लाल, हरे या नीले रंग से बोल्ड में लिखा जाता है. दरअसल इन रंगों की वेवलेंथ अधिक होती है, जिस कारण इन्हें देखना आसान होता है और इसी कारण आसानी से एंबुलेंस के बारे में गाड़ियों को पता चल जाता है और वह इनको रास्ता दे देते हैं.