जेईई मेन्स 2023: सीएलसी ने एक बार फिर लहराया सफलता का परचम, केमिस्ट्री में 100 परसेंटाइल

जेईई मेन्स 2023 परिणाम में सीएलसी ने एक बार फिर से अपनी धाक कायम रखते हुए सफलता का परचम लहराया है. परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने बताया कि जनवरी प्रयास के परिणाम में सीएलसी के 4 छात्रों ने 99.6 परसेंटाइल से ज्यादा अंक प्राप्त किए.

साहिल ने बताया कि पितांबर जागावत ने 99.96 परसेंटाइल, मनोज सारण ने 99.72 परसेंटाइल, देवराज यादव ने 12वीं के 99.68 परसेंटाइल तथा जयंत मिटावा ने 12वीं के साथ 99.67 परसेंटाइल से ज्यादा अंक प्राप्त किए. इनमे से छात्र देवराज ने केमिस्ट्री में 100 परसेंटाइल प्राप्त किए है.

इस प्रकार 4 छात्रों ने 99.6 परसेंटाइल से ज्यादा, 12 छात्रों ने 98.5 परसेंटाइल से ज्यादा, 17 छात्रों ने 98 परसेंटाइल से ज्यादा तथा 39 छात्रों ने 95 परसेंटाइल से ज्यादा अंक प्राप्त किए. शानदार परिणाम के उपलक्ष में संस्था में खुशी का माहौल रहा. संस्था निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. 

CLCCLC sikarhindi khabarhindi newsJEE Main 2023JEE main 2023 Resultrajasthan hindi newsrajasthan newsshekhawati newsSikarSIKAR NEWS