लक्ष्मणगढ। निकटवर्ती गांव जोगियों का बास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दानदाता नवलगढ़ निवासी मूलचंद पूनियां द्वारा नवनिर्मित प्रधानाचार्य कक्ष का रविवार को लोकार्पण किया गया। मूलचंद पूनियां ने अपनी पत्नी परमेश्वरी देवी की स्मृति में राजकीय विद्यालय में बरामदे सहित नया प्रधानाचार्य कक्ष बनवाया है।
लोकार्पण समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया मुख्य अतिथि रहे व अध्यक्षता उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने की। बतौर विशिष्ट सीकर के उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, सीकर के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शीशराम कुल्हरी, नवलगढ़ पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र फूलवाला, डूंडलोद शिक्षण संस्थान के सचिव बीएल रणवां, जिप सदस्य बीरबलसिंह गोदारा, चिरंजीलाल महरिया, रणधीर महरिया, राजस्थान राजस्व लेखा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश जाखड़, गोमाराम दतुसलिया, रामेश्वर सिंह पौसाणी, प्रिंसिपल सुनीता डूडी, प्रिंसिपल अमिकेश आदि मौजूद रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती व परमेश्वरी देवी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित की। अतिथियों ने नवनिर्मित प्रधानाचार्य कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया। दानदाता मूलचंद पूनियां, सरिता पूनियां, संदीप पूनियां ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एडवोकेट विद्याधर सिंह जाखड़, फूलचंद भास्कर, सुनील पूनियां, रामसिंह दूलड़, फूलचंद सैनी, मोहनलाल चूड़ीवाल, विक्की बगडिय़ा, मुरारीलाल सुंदरिया, गोवर्धन सिंह निठारवाल, सुशील मील, शीशराम डूडी, जितेंद्र सुण्डा, ओमप्रकाश महला, राजूलाल मील सहित प्रबुद्ध जन मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन झुंझुनूं एडीईओ उम्मेद सिंह महला व पार्षद हितेश थोरी ने किया। ऑपरेशन सिंदूर में शनिवार को मैहरादासी गांव के सपूत सुरेंद्र कुमार मोगा शहीद हो गए थे। इसलिए कार्यक्रम में ना तो अतिथियों व दानदाताओं ने माला पहने व किसी प्रकार का अन्य सम्मान करवाने के लिए मना कर दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री महरिया और पूर्व विधायक शुभ करण चौधरी ने स्वर्गीय परमेश्वरी देवी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उस समय की पढ़ी-लिखी महिला का ही परिणाम था कि आज पुनिया परिवार भामाशाह के रूप में शिक्षा में निर्माण करवा कर योगदान दे रहा है, तो कर्नल प्रदीप पूनिया देश सेवा को महत्व देते हुए पुण्यतिथि पर यहां उपस्थित नहीं होकर बॉर्डर पर अपनी कमांड के साथ देश की रक्षा कर रहा है। दो मिनट का मौन रखकर शहीद सुरेंद्र कुमार मोगा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।