जोधपुर में वकील की हत्या पर झुंझुनूं में आक्रोश: एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पास करने की मांग, बोले- परिवार को मिले 50 लाख मुआवजा
जोधपुर में वकील जुगराज चौहान की हत्या के विरोध में प्रदेशभर के वकीलों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. अभिभाषक संघ झुंझुनूं नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. वकीलों ने कामकाज ठप करके रोष मार्च निकाला.
जोधुपर में 55 साल के वकील जुगराज चौहान की हत्या के विरोध में झुंझुनूं में आज दूसरे दिन भी वकीलों में आक्रोश देखने को मिला. गुरुवार को वकीलों की ओर से कोर्ट परिसर से आक्रोश मार्च निकाला. उसके बाद कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. वकीलों ने राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान पूरी तरह से कामकाज का बहिष्कार रखा. कोर्ट में कोई भी काम नहीं किया.
अभिभाषक संघ झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष शीशराम सैनी ने कहा कि जोधपुर में वकील जुगराज चौहान की सरेआम हत्या कर दी गई. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से वकील समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है. प्रदेश में आए दिन वकीलों के साथ घटनाएं हो रही है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पारित करे. साथ ही जान गंवाने वाले वकील के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और न्याय दिलाने की मांग भी की गई है. गौरतलब है कि 18 फरवरी को जोधपुर में वकील जुगराज चौहान की सरेराह चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से प्रदेशभर के वकीलों में आक्रोश है.
इस दौरान सचिव एडवोकेट विजय सिंह शेखावत, पूर्व अध्यक्ष विजय ओला, कैलाश कल्याण, अजीज खान, उपाध्यक्ष आदिल खान, श्रवण कुमार सैनी, भगवान सिंह शेखावत, अब्बास अली भाटी, अजय भाटिया, सुनील पारीक, अशोक शर्मा रविंद्र लांबा, मोहम्मद आरिफ खान, रविन्द्र सिंह लांबा, फयाज खान, बिजेन्द्र सिंह बीसू सहित बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे.