झारोड़ा की बेटी ने किया कमाल, किक बॉक्सिंग में जीता ब्रॉन्ज मैडल, गांव में फैली खुशी

कोलकाता में हुई प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों से 1800 खिलाडियों ने भाग लिया और उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के लिए जयपुर जिले के हरमाड़ा क्षेत्र से 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया था.

कोलकाता में 19 से 23 जुलाई को आयोजित वॉको इंडिया किक बॉक्सिंग नेशनल चौंपियनशिप प्रतियोगिता में झारोड़ा की बेटी खुशी चौधरी ने ब्रांज पदक जीता है, इससे पहले मई में जयपुर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था. खुशी ने बॉक्सिंग की चार महीने पहले ही प्रैक्टिस शुरु की थी. ब्रॉज और गोल्ड जीतकर गांव और परिवार का नाम रोशन किया है.

कोलकाता में हुई प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों से 1800 खिलाडियों ने भाग लिया. उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के लिए जयपुर जिले के हरमाड़ा क्षेत्र से 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया था. खुशी के 12 वीं क्लास की स्टूडेंट्स हैं. उनकी मां सुनीता चौधरी राजस्थान पुलिस जयपुर कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड सेल की स्पेशल टीम में कार्यरत हैं. पिता सुनील कुमार एक निजी बैंक में मैनेजर हैं.

खुशी चौधरी किक बॉक्सिंग से पहले खो-खो खेला करती थी. खो-खो में भी खुशी ने जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल हासिल किए हैं, लेकिन खुशी का इंडिविजुअल गेम में रुचि बढ़ने लगी और किक बॉक्सिंग की तैयारी शुरू कर दी. घर के पास ही पढ़ाई के साथ-साथ एक एकेडमी में रोज तीन घंटे किक बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करती है. खुशी ने बताया कि उसका सपना है- भारत के लिए गोल्ड जीतना. उसके लिए वो अभी से मेहनत कर रही हैं. 

jaipur newsjhunjhunujhunjhunu hindi newsjhunjhunu newskalakatarajasthanrajasthan khabarबॉक्सिंग नेशनल चौंपियनशिप