झुंझुनूंः रोड़वेज बस का फाटक टूटकर गिरा युवक पर, फटा सिर, अस्पताल में करवाया गया भर्ती
रोडवेज बसों की हालात बेहद खराब है. यात्री खुद को सफर करने में असुरक्षित महसूस कर रहे है. ताजा मामला झुंझुनूं डिपो का है. जहां डिपो में खड़ी एक बस का ड्राइवर साइड का फाटक टूटकर यात्री के ऊपर गिर पडा. फाटक गिरने से युवक का सिर फूट गया. ज्यादा खून बहने से युवक अचेत होकर वहीं गिर गया.
युवक को पास में स्थित राजकीय बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल युवक पुनीत मलान जयपुर का रहने वाला है. पुनीत अलससीर से झुंझुनूं डिपो आया था. उसके बाद अपने घर जाने के लिए जयपुर की बस में चढ़ रहा था. इतने में ही पास में खड़ी एक बस का फाटक टूट कर युवक के ऊपर गिर पडा. युवक सिर पर गंभीर चोट आई है.
युवक के सिर में दस टांके आए है. जिसका बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है. युवक ने बताया कि घटना के बाद झुंझुनूं रोडवेज के किसी भी स्टाफ ने उसे नहीं संभाल, होश आने के बाद वह खुद अस्पताल पहुंचा. इस घटना के बाद रोडवेज बसों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.