झुंझुनूं विधानसभा सीट के उपचुनाव के मद्देनजर गुरुवार को शहर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। तहसीलदार महेन्द्र मूंड ने रैली को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाई, जो रेलवे स्टेशन पर जाकर समाप्त हुई। इस रैली में पूर्व सैनिकों, स्काउट गाइड छात्रों, और सरकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया और लोगों को मतदान के महत्व को समझाने के लिए नारे लगाए।
पूर्व सैनिक राजपाल फोगाट ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत हर मतदाता को अपने वोट का महत्व समझना चाहिए और देशहित में उपयुक्त प्रत्याशी को चुनना चाहिए। एसडीएम हवासिंह यादव और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई गई।