झुंझुनूं उपचुनाव में भाजपा में असंतोष, बागी नेताओं की टकरार…..

भाजपा ने राजेन्द्र भाम्बू को दिया टिकट, बबलू चौधरी ने जताई नाराजगी

झुंझुनूं समेत राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का शेड्यूल जारी किया जा चुका है, और भाजपा ने 6 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है। हालांकि, टिकटों के बंटवारे के साथ ही पार्टी में असंतोष की लहर देखने को मिल रही है। भाजपा ने झुंझुनूं विधानसभा चुनाव में बागी रहे राजेन्द्र भाम्बू को टिकट दिया है। टिकट की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही, टिकट के दावेदार बबलू चौधरी के समर्थक उनके घर पहुंचे और पार्टी के निर्णय पर असहमति व्यक्त की।

भाजपा नेता बबलू चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा, “मेरे लिए मेरी पार्टी मेरी जनता है, मेरी टिकट भी मेरी जनता है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं किसी भी रूप में यह बर्दाश्त नहीं कर सकता कि मेरे कार्यकर्ताओं और जनता का अपमान हो।” चौधरी ने स्पष्ट किया कि वह अपने कार्यकर्ताओं के निर्णय के अनुसार चलेंगे और यदि आवश्यक हुआ तो तुरंत नामांकन भरने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी और को टिकट मिल गया, तो वह इसे स्वीकार नहीं करेंगे। “मैं एक हारा हुआ एमएलए हूं, लेकिन मैंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी है,” उन्होंने कहा।

भाजपा नेता ने प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत पर भी तीखा हमला किया, यह कहते हुए कि झुंझुनूं में कमल तभी खिलेगा जब बबलू चौधरी का समर्थन होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वे उनकी ताकत से पार्टी के भीतर बदलाव लाने में सक्षम हैं। यह उल्लेखनीय है कि बबलू चौधरी को भाजपा ने 2023 विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और हार गए थे। झुंझुनूं सीट पर कांग्रेस के बृजेन्द्र ओला लगातार चार बार चुनाव जीत चुके हैं।

abtakNewsSikar