झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव में बूथवाइज वोटिंग के आंकड़े सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मतदान भैड़ा की ढाणी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हुआ, जहां 84.35% वोटिंग दर्ज की गई। यहां 558 में से 435 वोट डाले गए। दूसरे स्थान पर अंबेडकर नगर का बूथ रहा, जहां 82.87% मतदान हुआ। सबसे कम मतदान 49.80% इस्लामपुर के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बूथ पर हुआ। भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू के बूथ जांगिड़ मंगल भवन पर 69.47% मतदान हुआ।