झुंझुनूं विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी वोट मांगने के लिए मैदान में हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में करीब 8,500 मतदाताओं ने सभी प्रत्याशियों को नकारते हुए नोटा का विकल्प चुना था। इस बार भी मतदाता अपनी पसंद का प्रत्याशी चुनने की तैयारी में हैं।
झुंझुनूं विधानसभा के मतदाता मतदान में पांचवें स्थान पर रहे। कुल 2,68,913 मतदाताओं में से 1,91,381 ने वोट डाले, जबकि सबसे ज्यादा वोट उदयपुरवाटी में और सबसे कम पिलानी विधानसभा में पड़े थे। 2023 के चुनाव में नोटा का प्रभाव चुनावी परिणामों पर पड़ा था, खासकर झुंझुनूं में, जहां 1,385 मतदाताओं ने नोटा को चुना।