सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से जयपुर में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में झुंझुनूं की दोनों टीम विजेता रही। झुंझुनूं आईटी स्टार ने कोटपूतली को 250 रन से हराया, वहीं हैप्पी हिटर्स ने चित्तौड़गढ़ को 5 विकेट से पराजित किया।
पहला मुकाबला झुंझुनूं आईटी स्टार और कोटपूतली की टीम के बीच खेला गया। झुंझुनूं आईटी स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 294 रन बनाए। टीम के लिए सूचना सहायक कपिल झाझड़िया ने 57 गेंद पर 135 रन और दिलीप ने 54 गेंद में 124 रन की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोटपूतली की टीम मात्र 44 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। झुंझुनूं टीम के प्रमोद कुमार और जोगिंदर सिंह ने 4-4 विकेट लिए। इस मैच में कपिल झाझड़िया को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में झुंझुनूं की हैप्पी हिटर्स का मुकाबला चित्तौड़गढ़ की टीम से हुआ। टॉस जीतकर चित्तौड़गढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 183 रन बनाए। झुंझुनूं की टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में सूर्यपाल ने नाबाद 42 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।