मणिपुर में ड्यूटी के दौरान रविवार को शहीद हुए झुंझुनूं के जवान विनोद सिंह शेखावत (42) की पार्थिव देह सोमवार रात 7:40 बजे फ्लाइट से जयपुर लाई गई। एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मंगलवार सुबह 7 बजे शहीद की पार्थिव देह को विशेष सेना वाहन से जयपुर से सूरजगढ़ लाया जाएगा, जहां से काजड़ा गांव तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। शहीद का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।
शहीद विनोद सिंह शेखावत 2004 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और वे 2 महार रेजिमेंट की इन्फैंट्री बटालियन में हवलदार के पद पर तैनात थे। 23 नवंबर को मणिपुर में सर्विलांस ड्यूटी के दौरान उनकी तबियत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें इम्फाल स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां 24 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली।
विनोद सिंह के परिवार में पत्नी सुमन कंवर, एक बेटा और दो बेटियां हैं। जुलाई में परिवार जयपुर शिफ्ट हुआ था। शहीद की बड़ी बेटी नैंसी 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है, जबकि छोटी बेटी खुशी 9वीं कक्षा और बेटा राज्यवर्धन सिंह शेखावत छठी कक्षा में पढ़ता है।