झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के सौंथली गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर चार भाइयों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शनिवार दोपहर हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक भाई पिस्टल निकालकर फायरिंग करने की कोशिश करता नजर आ रहा है। हालाँकि, इस तनावपूर्ण स्थिति में महिलाएं बीच में आकर पिस्टल पकड़कर स्थिति को नियंत्रित करने में सफल रहीं। थानाधिकारी राम मनोहर ठोलिया के अनुसार, फिलहाल मामले की जांच जारी है और अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।