झुंझुनूं: खेतड़ी स्थित श्याम मंदिर में चोरी का प्रयास, चोरो को मिली असफलता

झुंझुनूं के मेहाड़ा थाना इलाके के त्यौंदा स्थित श्याम मंदिर में बीती रात को अज्ञात चोर मंदिर के किवाड़ तोड़ कर मंदिर में रखा करीब साढ़े तीन क्विंटल वजनी दानपात्र उठा ले गए. 

श्याम मंदिर में बीती रात को अज्ञात चोर मंदिर के किवाड़ तोड़ कर मंदिर में रखा करीब साढ़े तीन क्विंटल वजनी दानपात्र उठा ले गए. साथ ही उसे उठा कर मंदिर से लगभग एक सौ फीट दूर ले गए और उसे पत्थरों से तोड़ने की कोशिश की पर दानपात्र मजबूत होने से उसे तोड़ने में नाकामयाब रहे. इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर में रखा गौशाला का शीशे का दानपात्र भी उठा ले गए, जिसमें दान की राशि थी.

मंदिर समिति अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने बताया कि रात्रि में अज्ञात चोर मंदिर के किवाड़ तोड़ कर घूस गए और मंदिर का दानपात्र जो तिजोरी के रुप में और जिसका वजन तीन क्विंटल 60 किलो है. साथ ही अतिरिक्त मंदिर परिसर में रखा गौशाला का शीशे का दानपात्र भी उठा ले गये लेकिन दानपात्र मजबूत होने की वजह से तोड़ नहीं पाये और छोडकर चले गये.

घटना की सूचना पुलिस थाना मेहाड़ा में दी गई.  सूचना पर थानाधिकारी सरदारमल यादव, सहायक उपनिरीक्षक पतराम यादव और बाबूलाल गुर्जर ने मौके पर पहुंच कर मौका निरीक्षण किया. थाना अधिकारी ने मंदिर परिसर में दानपात्र को अशोक शर्मा, विनोद अग्रवाल, महावीर सिंह, मंगतूराम अग्रवाल, सूबेदार लीलाराम, फूलचन्द टेलर, राकेश सिंह, रामजीलाल, अनिल शर्मा और ग्रामीणों की सहायता से वापस रखवाया.

jhunjhunujhunjhunu hindi newsjhunjhunu newsjhunjhunu policeketari jhunjhunuPolice