झुंझुनूं: नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में मनाया विश्व कैंसर दिवस

छात्र-छात्राओं ने विश्व कैंसर दिवस थीम 2023 क्लोज द केयर गैप के अन्तर्गत इन्टर हाउस पावर पोइन्ट प्रजेन्टेषन प्रतियोगिता आयोजित की गई.

झुंझुनूं के नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में शनिवार को विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता लाने के लिए सभी छात्र-छात्राओं ने विश्व कैंसर दिवस थीम 2023 क्लोज द केयर गैप के अन्तर्गत इन्टर हाउस पावर पोइन्ट प्रजेन्टेषन प्रतियोगिता आयोजित की गई.

संस्था में अध्ययनरत बी.एससी. नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बेहतर कार्य कुशलता एवं ज्ञान से सभी जजों को प्रभावित किया जिसमें स्वाति पूनियां रोबर्ट कोच व तरूण पालिवाल फलोरेन्स नाइटिगेंल हाउस से प्रथम स्थान पर रहे.

मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग के विभाग प्रभारी पंकज लामोरिया ने कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कहा कि हमें कैंसर से डरना नहीं है बल्कि इसका सामना करके इसे हराना है क्योकि 50 प्रतिषत से ज्यादा कैसर को रोका जा सकता है.

संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुनिता ढूकिया ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कैंसर जैसी घातक बिमारी से बचने तथा समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया तथा मंच संचालन रैजिन रॉय वर्गीस ने किया.

hindi khabarjhunjhunu hindi newsjhunjhunu newsrajasthan hindi newsrajasthan newsSekhawati Newsworld cancer dayworld cancer day 2023