झुंझुनूं पहुंची सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा, विद्यार्थियों को मिला प्रशिक्षण…

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आबूसर में विद्यार्थियों को मूल्यांकन व सुरक्षा नियमों की दी जानकारी

झुंझुनूं | सार्वजनिक निर्माण विभाग व तकनीकी शिक्षा निदेशालय की सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा गुरुवार को झुंझुनूं जिले में पहुंची। इस दौरान आबूसर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को सड़क निर्माण की मूल्यांकन प्रणाली, गुणवत्ता नियंत्रण और सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। मुख्य अभियंता जसवंत लाल खत्री ने बताया कि ‘सगुनी यात्रा’ का उद्देश्य तकनीकी निरीक्षण के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता फैलाना है।

कार्यक्रम में सहायक अभियंता रविता पूनियां ने पीपीटी के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियम समझाए, जबकि अधिशाषी अभियंता केशव जाटव ने निर्माण दोष व जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों को अलग-अलग खंड आवंटित किए गए, जहां वे सड़क गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस मौके पर अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया और ‘आपणी सड़का’ पुस्तक का प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम में कई तकनीकी अधिकारी और कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।