झुंझुनूं: बिजली कर्मचारियों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, 18 को जयपुर में विद्युत कार्यालय का करेंगे घेराव
झुंझुनूं में बिजली कर्मचारियों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. बिजली कर्मचारी 18 जनवरी को जयपुर में विशाल प्रदर्शन करेंगे.
बिजली कर्मचारियों ने ओपीएस लागू करने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को बड़ा प्रदर्शन किया. अधीक्षण अंभियता कार्यालय से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियो ने कलेक्ट्रेट के बाहर बैठकर करीब घंटे भर तक प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारियों के साथ कई संगठनों ने भी आंदोलन को समर्थन दिया.
राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के जिला महामंत्री आशीष पंचार ने बताया कि राज्य सरकार से बिजली कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है, कर्मचारियों के साथ हो रहे दोहरे रवैये को किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जब तक सरकार की ओर सकारात्मक जवाब नही आ जाता है, तब विरोध जारी रहेगा. आगामी 18 जनवरी को जयपुर में विद्युत कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ के जिला महामंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है. बिजली कर्मचारियों को पुरानी पेंशन वंचित रखा हुआ है. अगर सरकार जल्द ही मांग नहीं मानती है तो 18 जनवरी को 1800 कर्मचारी जयपुर में विशाल प्रदर्शन करेंगे.
विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला संरक्षक रवींद्र सैनी, सुनिल डूडी, अरविंद मीणा, चंद्रकांत पारीक, शीशराम सैनी, सहीराम सैनी, सुरेंद्र विजय महला, संजय महला,खानपुर, अनिल पोसवाल, राजकुमार भीम, राजकुमार मेघवाल सहित बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारी मौजूद थे.
पांच सूत्री मांगे
~ ओपीएस लागू करने.
~ कनिष्ठ अभियंताओं को 4800 ग्रेड पे देने.
~ बिजली निगमों में कार्यरत 2004 से पूर्व नियुक्त हुए कार्मिकों सेवानिवृत कर्मचारी एंव 01 जनवरी 2004 के बाद भर्ती कर्मचारियों को आरजीएचएस स्कीम लाभ देने.
~ तीनो विद्युत निगमों में कार्यरत कर्मचारियों के इंटर डिस्कॉम स्थानान्तरण करने.
~ अनुकंपा पर लगे कर्मचारी को राजस्थान सरकार की तर्ज पर लिपिक बढ़ाने.