झुंझुनूं: मुख्यमंत्री गहलोत के जन्मदिन पर अस्पताल में फल वितरण
Rajasthan News: राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज जन्मदिन है. इस मौके पर झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में फल वितरण किया गया. मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार व डॉक्टर सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन के टीम मेंबर्स ने फल वितरण किया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 72वे जन्म दिवस पर 3 मई बुधवार को मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार व डॉक्टर सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन के समस्त टीम मेंबर्स के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित शहर के बीडीके अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम में बीडीके अस्पताल के सभी वार्डो में अस्पताल के हर वार्डो के स्टाफ के साथ मरीजों के पास जाकर हर एक बेड पर फल वितरण किया गया. इसके साथ ही फाउंडेशन के तमाम पधाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उज्वल भविष्य बेहतर स्वास्थ की दुआ भी की. फाउंडेशन के सभी टीम मेंबर्स ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जन्मदिन की ढेरो सारी बधाई और शुभकामनाएं भी दी.इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व पीएमओ डॉक्टर वीडी बाजिया, नर्सिंग हेड शाहनवाज कुरेशी, बाबू भाई अली हसन, सरफराज खान, एडवोकेट ईरशाद फारूकी, सलीम गहलोत मोती, डॉ. अजहर हुसैन, बबलू किलानिया, नगर अध्यक्ष इस्तियाक कुरेशी, यूनुस रंगरेज, इरफान खान पहाड़ियान, सैय्यद जिब्रान, उपाध्यक्ष मुकेश हालू, मोनू नवलगढ़, महेश मेघवाल तनवीर चौधरी, पंकज, गोविंद, अजय वर्मा, अन्य गणमान्य लोग व समस्त बीडीके नर्सिंग टीम मौके पर उपस्थित रही.