झुंझुनूं में जुटे कांग्रेसी: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर जताया विरोध, बोले- देश के इतिहास में काला दिन, लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश
झुंझुनूं में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. इसके विरोध में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकताओं द्वारा भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाकर आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गई.
लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश नजर आ रहा है. इसके विरोध में केंद्र सरकार को घेरने की तैयारियां शुरू हो चुकी है. शनिवार को झुंझुनूं में कॉंग्रेस नेताओं की प्रेसवार्ता हुई. जिसमें जिले की सभी विधानसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाकर आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गई.बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री खेतड़ी विधायक डॉ जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा मुख्य मुद्दे को दूर ले जाने की कोशिश कर रही है, संसद को चलने नहीं दिया जा रहा है, अब राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई, ये अडानी मामले से बचने के लिए बीजेपी का हथकंडा है. राहुल गांधी की पदयात्रा से बीजेपी परेशान है. ये लोग राहुल गांधी को डराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो डरने वाले नहीं है. भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है, सच्चाई को दबाया जा रहा है, हमें एकजुट होना होगा, देश को सुरक्षित हाथों में लाना होगा.
मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार ने कहा कि यह देश के इतिहास में काला दिन है. भाजपा की सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए लोकतंत्र को कुचलने का कार्य कर रही है राहुल गांधी की सदस्यता को षडयंत्र पूर्वक समाप्त किया गया है जो सीधे तौर पर लोकतंत्र का अपमान है. राहुल गांधी की आवाज किसी तरह से दबा नहीं सकते. यह लोकतंत्र के ख़िलाफ़ है और विरोधी दलों के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नही करेंगे. एकजुट होकर आवाज बुलंद करेंगे.जिला प्रभारी फूलसिंह ओला ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता आई तब से गोपनीय एजेंडों पर काम रही है. देश को बर्बादी की ओर धकेल रही है. तानाशाही रवैया अपनाकर सच बोलने वालों की आवाज को दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज के हालात देश के खिलाफ है. भाजपा देश को खत्म करने की साजिश कर रही है. अगर देश को बचाना है तो एकजुट होना पडे़गा. देश को सुरक्षित हाथो में लाना होगा. उन्होंने आंदोलन की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पहले से ही अपने अपने स्तर पर तैयार रखने को कहा. उन्होंने कहा कि आलाकमान के निर्देश के बाद एकजुट होकर भाजपा को उखाड़ फेंकना है. इस अवसर पर मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम. डी. चोपदार का डॉ. जीतेन्द्र सिंह सहित सभी कांग्रेसजनों ने माला पहनाकर स्वागत किया.इस दौरान उदपुरवाटी के पूर्व प्रधान भगवाना राम सैनी, पीसीसी मेंबर शेरसिंह नेहरा, मण्डावा के पूर्व चेयरमैन सज्जन मिश्रा, शारदा ढ़ाका, मीनू सैनी, खेतड़ी से गोकुलचंद सैनी, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, पूर्व चेयरमैन तय्यब अली, मेहर कटारिया, अली हसन बाबू भाई, पार्षद प्रदीप कुमार सैनी, सलीम सिगड़ी, भीखा भाई सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें.