अजमेर विद्युत निगम श्रमिक संघ (संबद्ध भारतीय मजदूर संघ) ने झुंझुनूं दौरे पर आए डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक केपी वर्मा को विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री सुरेश कुमार खाजपुरिया ने बताया कि महासचिव देवकरण सैनी के नेतृत्व में अनुकंपा पर लगे वाणिज्यिक सहायकों की टंकण परीक्षा, यूबीएस बिलिंग समस्याओं का समाधान, फीडर इंचार्ज के बकाया इंसेंटिव भुगतान, सेवानिवृत्त कर्मियों की एसएबी कटौती वापसी सहित कई मांगें रखी गईं। इस दौरान जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तंवर, सचिव सोमेश स्वामी, संगठन मंत्री सुनील इसरवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।