झुंझुनूं में धीमी गति से चल रहा सड़क निर्माण, स्थानीय लोग परेशान….

धूल और जाम से प्रभावित हो रहे हैं राहगीर और व्यवसायी

झुंझुनूं में सगीरा सर्किल से मलसीसर रोड तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन धीमी गति से चलने के कारण स्थानीय लोगों को दिनभर उड़ती धूल और जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी शाहीन अहमद खान ने बताया कि सड़क निर्माण का काम बहुत धीमा हो रहा है, जिसके कारण मिट्टी उड़कर घरों और दुकानों में जा रही है। उन्होंने कहा, “रहना मुश्किल हो गया है और कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। निर्माण कंपनी सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं कर रही है, जिससे धूल उड़ती रहती है।”

मलसीसर से राजगढ़ तक स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए तत्कालीन गहलोत सरकार ने 2021 के बजट में 151.74 करोड़ रुपए मंजूर किए थे। यह सड़क पीपीपी मोड पर बनाई जा रही है, लेकिन निर्माण कार्य की धीमी प्रगति के चलते लोगों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

एक साइड से आधी सड़क का निर्माण हो चुका है, जबकि दूसरी तरफ का काम काफी समय से अधूरा है। पीपली चौक से सगीरा सर्किल के बीच का क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित है, जहां दिनभर धूल और जाम की समस्या बनी रहती है।

 

abtakNewsSikar