झुंझुनूं में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सांसद कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर झुंझुनूं पंचायत समिति की प्रधान पुष्पा चाहर ने उनकी राष्ट्र सेवा को सराहा और कहा कि उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा, खासकर उस समय जब देश आर्थिक संकट का सामना कर रहा था। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि डॉ. मनमोहन सिंह का राष्ट्रीय स्मारक बनाया जाए और उन्हें भारत रत्न दिया जाए। शोक सभा में राष्ट्रगान गाकर और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें सम्मानित किया गया।