झुंझुनूं में बढ़ती चोरियों को लेकर पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन, 590 लोगों से पूछताछ

झुंझुनूं शहर समेत जिले में हो रही चोरियों को रोकने और चोरियों का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. अब पुलिस की नजर अस्थायी डेरों पर पड़ी है. जहां पर सुबह सुबह पुलिस ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया.

राजस्थान के झुंझुनूं शहर समेत जिले में हो रही चोरियों को रोकने और चोरियों का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. अब पुलिस की नजर अस्थायी डेरों पर पड़ी है. जहां पर सुबह सुबह पुलिस ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया. एसपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश तथा सिटी सीओ शंकरलाल छाबा के नेतृत्व में तीन थानों कोतवाली, सदर और महिला थाने की पुलिस के अलावा लाइन के अतिरिक्त जाब्ते के साथ पुलिस टीमों ने एक साथ हवाई पट्टी और अफसाना जोहड़ के पास रहने वाले लोगों से पूछताछ की. कोतवाली थाने के एएसआई मुलायम सिंह ने बताया कि चोरियों को रोकने तथा चोरियों का राजफाश करने के लिए लगातार पुलिस द्वारा दबिशें दी जा रही है. इसके अलावा संदिग्धों से पूछताछ भी चल रही है. इसी क्रम में शहर में विभिन्न जगहों पर जमे 115 अस्थायी डेरे में रहने वाले 590 लोगों से पूछताछ करने के अलावा उनकी पूरी जानकारी इकट्ठा की गई है. इसके अलावा 45 वाहनों की जांच की गई है. कुछ संदिग्धों को पुलिस थाने में भी लाकर पूछताछ की जा रही है. एएसआई मुलाय​मसिंह ने बताया कि लगातार पुलिस चोरियों के खुलासे के लिए प्रयास कर रही है.