झुंझुनूं में बीएड छात्रा ने मानसिक तनाव के कारण की आत्महत्या…

 सगाई में युवक के शादी से इनकार के बाद परेशान थी छात्रा, परिवार ने हत्या की आशंका जताई

झुंझुनूं के नृसिंहपुरा गांव में एक 22 वर्षीय बीएड छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार की रात की है, जब परिजन खाना देने गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और खिड़की से देखा तो छात्रा पंखे से लटकी हुई मिली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतका पूजा ने बीएससी के बाद बीएड का पेपर दिया था और उसकी डेढ़ महीने पहले सगाई हुई थी। पूजा के चचेरे भाई ने पुलिस को बताया कि उसका मंगेतर निकेश, जो गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र का निवासी था, शादी से इनकार करने लगा था। यह मानसिक प्रताड़ना पूजा के लिए तनाव का कारण बन गई थी, जिसके चलते उसने आत्महत्या की। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और युवक से पूछताछ की जा रही है।

abtakNewsSikar