झुंझुनूं में महिला हत्या मामला, मुख्य आरोपी की तलाश जारी…

पुलिस के हाथ खाली, आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें सक्रिय

झुंझुनूं शहर के रीको क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली महिला की हत्या के मामले में दो महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। मुख्य आरोपी तोगड़ा स्वरुप सिंह निवासी युवक की पुलिस तलाश कर रही है। मृतक महिला कमला (36) की शव संदिग्ध हालत में मिला था, जिसमें शरीर पर चोट के निशान थे और नॉनवेज के डिब्बे भी पाए गए थे। मुख्य आरोपी के खिलाफ अन्य आपराधिक मामलों में भी जांच चल रही है। पुलिस ने लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं और जल्द ही उसे पकड़ने की उम्मीद है।

abtakhindi news