झुंझुनूं: मौसमी सब्जी के साथ हो रही फलों की भरपूर आवक, विदेशी खजूर व कश्मीरी सेव से महक रही मंडी

झुंझुनूं में इन दिनों फलों की मंडी सहित बाजारों में खूब ब्रिकी हो रही है. देशी फलों के साथ ही कई विदेशी फल भी ब्रिकी हो रहे हैं.

शहर में इन दिनों मौसमी सब्जी के साथ फलों की भरपूर आवक हो रही है. फलों की मंडी सहित बाजारों में खूब ब्रिकी हो रही है. झुंझुनूं की मंडी में देशी फलों के साथ ही कई विदेशी फल भी ब्रिकी हो रहे हैं. खासकर विदेशी खजूर व कश्मीरी सेव से मंडी महक रही है. सऊदी खजूर व कश्मीरी सेव की जमकर ब्रिक्री हो रही है. 

फल विक्रेताओं ने बताया कि पिछले कुछ समय से फलों के भाव में उतार-चढ़ाव आया है. केले, अमरूद व पपीता सहित कुछ फलों के दामों में गिरावट आई है, वहीं कुछ फलों के भाव में अभी थोड़ी बहुत तेजी बनी हुई है. एक-दो फलों को छोड़कर सभी प्रकार के मौसमी फल हर वर्ग की पहुंच में बने हुए हैं. फिलहाल झुंझुनूं की मंडी में सेव, खजूर, अमरूद, किन्नू, केला, अनार, मौसमी, पपीता आदि की खूब ब्रिकी हो रही है. 

झुंझुनूं में इन दिनों मंडी में खजूर के थोक भाव 70 से 600 रुपए तक है. अन्य फलों के भाव भी क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग हैं. अनार भी ग्रेडिंग के हिसाब से बिक रही है. थोक में 50 से 100 के हिसाब से बिक रही है. इसी प्रकार सेव भी अलग अलग क्वालिटी में उपलब्ध है. 

hindi newshindi updatejhunjhunujhunjhunu newsrajasthanrajasthan newstoday newsToday Update