झुंझुनूं सीतसर बालाजी धाम में सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत…

पहले दिन हुआ रामदरबार और बालाजी महाराज का दुग्धाभिषेक

झुंझुनूं के सीतसर बालाजी धाम में बुधवार से सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम प्रारंभ हो गए हैं। पहले दिन रामदरबार और बालाजी महाराज का दुग्धाभिषेक कार्यक्रम हुआ। गुरुवार को गुरु सांवलराम महाराज का अभिषेक होगा। मंदिर समिति के रवि पारीक ने बताया कि गुरु 1008 सांवलराम महाराज के 41वें निर्वाणोत्सव पर 11 से 13 जनवरी तक विश्व शांति के लिए सात कुंडीय महायज्ञ का आयोजन होगा।

इसके लिए बुधवार को महंत पुष्करलाल पारीक के सानिध्य में आचार्य केशर देव शास्त्री और पंडित निरंजन शर्मा द्वारा भगवान राम और उनके दरबार का दुग्धाभिषेक कराया गया। इसके बाद बालाजी का दुग्धाभिषेक हुआ। गुरुवार को गुरु सांवलराम महाराज की प्रतिमा का दूध से अभिषेक किया जाएगा। शनिवार से महायज्ञ की शुरुआत होगी, जिसमें 101 विवाहित जोड़े आहुतियां देंगे।

abtakhindi news