झुंझुनूं: स्क्वाड्रन लीडर शहीद कुलदीप सिंह राव का जन्मदिन मनाया स्कूली बच्चों के साथ, राष्ट्रगान से दी श्रद्धांजलि

स्मृति स्थल पर शीतल पेय वाटर कूलर का उद्घाटन किया. शहीद की माता कमला देवी व पिता सूबेदार रणधीर ने बच्चों को मिठाई व उपहार वितरित किए.

राजस्थान में झुंझुनूं के घरड़ाना खुर्द में स्क्वाड्रन लीडर शहीद कुलदीप सिंह राव का जन्मदिन मनाया. स्मृति स्थल पर शीतल पेय वाटर कूलर का उद्घाटन किया. शहीद की माता कमला देवी व पिता सूबेदार रणधीर ने बच्चों को मिठाई व उपहार वितरित किए.

इसके बाद सरला पाठशाला में बच्चों के लिए गेहूं, चावल, दाल सहित खाद्य सामग्री भेंट की. इस अवसर पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय घरडाना खुर्द, लोहिया स्कूल, सरला पाठशाला के विद्यार्थियों, स्टाफ व ग्रामीणों ने राष्ट्रीय गायन के साथ सैल्यूट कर शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

कार्यक्रम में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि शहीद के बलिदान हो हमेशा याद रखा जाएगा. इस मौके पर स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह सेवा समिति संयोजक संदीप राव, सेवानिवृत कर्नल रामवतार सिंह, जिला प्रधान फोरम संरक्षक चौधरी हरपाल सिंह राव,

पंचायत समिति सदस्य कमला देवी, रोलपा युवा अध्यक्ष दिनेश साहरण, पूर्व प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राव, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर शीशराम राव, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह राव, महताब, कुलदीप, विकास पायल, सुनील, सरजीत राव, देशराज, सोमवीर, राजेंद्र, बैंक ऑफ बड़ौदा स्टॉप काफी बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित रही. 

hindi khabarhindi newshindi updatejhunjhunujhunjhunu newsrajasthan hindi newsrajasthan newsVillage Gardana khurad