झुंझुनूं: 400 वर्ष पुराने कोतवाली दरवाजे पर बनी गणेश प्रतिमा का ग्रामीणों ने किया पूजन व शृंगार

झुंझुनूं के खेतड़ी कस्बे में ऐतिहासिक 400 वर्ष पुराना कोतवाली दरवाजा बना हुआ है दोनों तरफ लगी गणेश प्रतिमा का ग्रामीणों ने विधिवत पूजन व शृंगार किया व सिंदूर चढ़ाया गया.

खेतड़ी कस्बे में ऐतिहासिक 400 साल पुराना कोतवाली दरवाजा बना हुआ है, यह दरवाजा राजपूताना के राजाओं के द्वारा बनवाया गया था. कोतवाली दरवाजे के दोनों तरफ लगी गणेश प्रतिमा का विधिवत पूजन व शृंगार किया गया व सिंदूर चढ़ाया गया.खेतड़ी कस्बे के ग्रामीणों ने बताया कि यह कोतवाली दरवाजा खेतड़ी ठिकाने के समय का बना हुआ है. राजपूताना के राजाओं के द्वारा दरवाजे का निर्माण तो करवाया ही गया था. साथ ही दरवाजे के दोनों तरफ गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी.

विजयदशमी के दिन खेतड़ी नरेश गणेश प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाकर प्रसाद वितरित करते थे. उसी परंपरा को आज भी यहां के लोग निभा रहे हैं. दरवाजे पर लगी दोनों गणेश प्रतिमा का श्रृंगार किया गया व महा आरती की गई तथा प्रसाद वितरित किया गया.

इस दौरान बुधराम गुप्ता, मीनाराम सोनी, रामचंद्र दाधीच, श्यामसुंदर दाधीच, नरेश चौधरी, रमाकांत वर्मा, राधेश्याम कांकरिया, नितेश गुप्ता सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे. 

jhetadi jhunjhunujhunjhunujhunjhunu hindi newsJhunjhunu Khabarjhunjhunu newskhetadi newsrajasthan hindi newsrajasthan khabar