स्थानीय संघ सचिव रामचंद्र मीणा ने बताया कि स्थानीय संघ वार्षिक अधिवेशन के दौरान सत्र 2023- 24 की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए आगामी कार्य योजना तैयार की गई तथा सहायक सचिव विकास चंद्र ने सत्र 2023- 24 का वास्तविक एवं चालू सत्र का प्रस्तावित बजट सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया जिसे सदन द्वारा अनुमोदित किया गया।
इस दौरान सी. ओ. गाइड सुभिता महला ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड आंदोलन के माध्यम से बालक बालिकाओं में संस्कारों का बीजारोपण किया जाता है।
इस दौरान संबोधित करते हुए सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि 13 राज्यों की रीजनल जंबूरी का आयोजन झुंझुनू में किया जा रहा है जो राजस्थान प्रदेश में प्रथम बार हो रहा है।
कलावत ने संस्था प्रधानों से आग्रह किया कि अपने विद्यालय में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संगठन की प्रभावी गतिविधियां सुनिश्चित करें एवं जहां पर प्रशिक्षित अध्यापक नहीं है उनको प्रशिक्षित करवा कर बालक बालिकाओं को स्काउट से जोड़कर राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति अवार्ड दिलाने में सहायता करें ।
इस दौरान अध्यक्ष उदबोधन देते हुए प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार खीचड़ ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग अनुशासन की कार्यशाला है , बालक बालिकाओं को राष्ट्र के लिए सुनागरिक बनाने की शिक्षा दी जाती है ,उन्होंने अपने ब्लॉक के माध्यम से स्काउट गाइड गतिविधियों को और अधिक ऊंचाई तक ले जाने हेतु सभी से आग्रह किया ।
इस दौरान जिला कमिश्नर वयस्क संसाधन दुर्गा चौधरी ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया तथा स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजवीर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अलसीसर ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं स्काउटर गाइडर तथा स्काउट गाइड संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारी ने सहभागिता की तथा प्रधानाचार्य राजेंद्र कपूरिया, मनीराम मडीवाल, गरिमा चाहर,हाफीज अली, बलबीर सिंह ढाका, राजेश मील,मो.सलीम, राधेश्याम जीनागल, फूलकुमारी ,महेन्द्र सिंह, रामदेव सिंह गढ़वाल, किशन लाल, राधेश्याम सैनी, शेर सिंह, रणवीर सिंह , फोरकिया मीणा, गाइड कैप्टन मुकेश यादव सहित विभिन्न विद्यालयों के 25 प्रधानाचार्य,उपप्रधानाचार्य सहित 106 संभागी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष इकबाल ने संबोधित करते हुए कहा कि निजी विद्यालय में स्काउट गाइड की गतिविधियों का प्रभावी संचालन और क्रियान्वयन किया जाएगा|