टीबड़ा हॉस्पिटल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

चिकित्सा शिविर में 205 मरीजों का उपचार

सीकर —सीता देवी टीबड़ा सेवा संस्थान द्वारा स्वर्गीय श्री बाबूलाल जी टीबड़ा की पुण्य स्मृति में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में कुल 205 मरीजों ने लाभ उठाया। यह शिविर टीबड़ा हॉस्पिटल, बसंत विहार, सीकर में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुआ। शिविर में डॉ. रमाकांत टीबड़ा (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. विपिन महला (श्वास रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ. नीति अग्रवाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। डॉ. रमाकांत टीबड़ा ने सभी मरीजों से मुलाकात कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श दिए और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विशेष रूप से चयनित मरीजों को नि:शुल्क डेक्सा स्कैन की सुविधा दी गई, जिसकी सामान्य कीमत ₹2500/- होती है। साथ ही सभी जांचों पर 20% तक की छूट दी गई।

abtakhindi newsSikarsikar khabarSIKAR NEWS