सीकर | टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत सीकर ने राज्य में सर्वाधिक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित कर प्रथम स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए जिले को जयपुर में आयोजित निरामय राजस्थान अभियान के राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह में सम्मानित किया गया।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सीकर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अशोक महरिया और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रतनलाल जाट को सम्मानित किया।
इस अभियान को प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के निर्देशन में चलाया गया था, जिसमें जिले ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर राज्य में अग्रणी स्थान प्राप्त किया।