टेलेंट सर्च परीक्षा: स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान में परीक्षा आयोजित, मैडल पाकर प्रफुल्लित हुए प्रतिभाशाली छात्र
स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान में टेलेंट सर्च परीक्षा में उच्च रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
सीकर एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान में टेलेंट सर्च परीक्षा में उच्च रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह में टेलेंट सर्च परीक्षा में उच्च रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, सहनिदेशक गोपाल सिंह, प्रधानाचार्य वर्षा चौधरी, एकेडमिक इंचार्ज लतिका ढाका ने प्रशस्ति पत्र एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया.
इस असवर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य बनाकर समर्पित भाव से पढाई करने पर ही सफलता के शिखर को पा सकता है. इस अवसर पर प्रबंधन सदस्यों सहित स्टाफ एवं बच्चें उपस्थित रहे.