रविवार शाम को टोंक जिले के देवली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक मर्सिडीज कार पर बजरी से भरा ट्रेलर पलट गया, जिससे कार सवार राजपूत महासभा गुरुग्राम के अध्यक्ष तिलकराज चौहान की मौत हो गई। उनके साथ कार में सवार उनकी पत्नी यशोदा चौहान और ट्रेलर ड्राइवर घायल हो गए। यह हादसा नेशनल हाईवे-52 पर सिरोही गांव के पास हुआ।
हादसे की वजह
पुलिस के अनुसार, तिलकराज चौहान और उनकी पत्नी यशोदा चौहान झालावाड़ में एक शादी अटेंड करने के बाद गुरुग्राम लौट रहे थे। उनकी कार के आगे बजरी से भरा ट्रेलर चल रहा था। जैसे ही कार ने ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की, अचानक सामने गाय आ गई। गाय को बचाने के लिए ट्रेलर के ड्राइवर ने वाहन को दायीं ओर दबाया, जिससे ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और वह मर्सिडीज कार पर पलट गया।
दर्दनाक दृश्य
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल दंपती को कार से बाहर निकाला और उन्हें देवली अस्पताल भेजा। तिलकराज चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी यशोदा चौहान और ट्रेलर का ड्राइवर हरिराम घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने पर यशोदा चौहान को यह समझ में नहीं आया कि उनके पति का निधन हो चुका है। वह बार-बार पूछ रही थीं, “इन्हें कहां लेकर जा रहे हो?”
तिलकराज चौहान का राजनीतिक पृष्ठभूमि
तिलकराज चौहान राजपूत महासभा गुरुग्राम के अध्यक्ष थे और 2014 में सोहना विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। वे सोमवार को राजपूत महासभा के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में हिस्सा लेने के लिए गुरुग्राम लौट रहे थे।