पाटोदा. हापास गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर साल की तरह इस साल भी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया साथ ही माखन की मटकी भी फोडी इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।इस दौरान आराध्य देव श्री ठाकुर जी महाराज के श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। वही ठाकुर जी मंदिर में इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बालरूप में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही भगवान श्री कृष्ण को भजन कीर्तन द्वारा रिझाया श्री ठाकुर जी सेवा सीमित के महामंत्री संजय शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर रात्रि को हापास में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन सम्राट श्री जमनलाल शर्मा एवं सुंदरकांड मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों व कीर्तन की प्रस्तुति दी गई। मंदिर के पुजारी श्री गुलाबचंद शर्मा ने सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया। जहां श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर दर्शन करने के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण को झूला झूलाया। सौमवार को भी दिन भर मंदिरों में भजन-कीर्तन, प्रवचन व भक्ति गीत संगीत आदि का दौर चलता रहा बच्चों की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं। इस अवसर पर अनेक ग्रामीण जन भक्तगण उपस्थित रहे।