टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन द्वितीय आज से….

चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित की जाएगी विभिन्न गतिविधियां

चिकित्सा विभाग की ओर से तम्बाकू से होने वाले नुकसान के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन द्वितीय शुरू किया जाएगा। इसके तहत 24 सितम्बर से 23 नवम्बर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को हुई वीडियो कॉफ्रेंस में स्टेट नोडल अधिकारी डॉ एसएन धौलपुरिया ने कैम्पेन के तहत की जाने वाली गतिविधियों व रिपोर्टिंग की जानकारी दी।सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि कैम्पेन के तहत भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई गतिविधियों की जाएगी। इसके तहत तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के संबंध मंे जन जागरूकता, तम्बाकू मुक्त चिकित्सा संस्थान, आंगनबाडी केन्द्र, शिक्षण संस्थान गाइड लाइन की पालना, तम्बाकू मुक्त ग्राम, सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 तथा इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट प्रतिबंध अधिनियम 2019 के प्रावधानों के अंतर्गत एनफार्समेंट, सोशल मीडिया के द्वारा जन जागरूकता आदि गतिविधियों की जाएगी। इसको लेकर कार्य योजना तैयार की गई है। कैम्पेन के तहत गांव, ढाणी, कस्बे व शहरों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कैम्पेन के तहत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक तथा स्टेक हॉल्डर्स कार्यशाला, ब्लॉक स्तरीय समन्वय समिति की बैठक व ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सोशल मीडिया, नारा लेखन, रैली आदि विभिन्न माध्यमों से जनजागरूकता गतिविधियां की जाएगी।  ग्राम स्तर पर तम्बाकू का सेवन करने वालों लोगों की पहचान कर जिला अस्पताल में संचालित तम्बाकू मुक्ति परामर्श एवं उपचार केन्द्र पर उनका उपचार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003, इलेक्टिानिक सिगरेट प्रतिबंध अधिनियम 2019 तथा किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 77 के अंतर्गत चालान व सीजर की कार्रवाई की जाएगी। सर्वाधिक चालान व सीजर की कार्रवाई करने वाले प्रथम तीन जिलों को एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम, एडीसी/डीसीओ को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जनजागरूकता गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों तथा जिलों को प्रदेश व नेशनल स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।  डिप्टी सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया ने बताया कि कैम्पेन को लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। सभी बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को कैम्पेन के तहत गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।

abtakNewsSikar